अजमेर. राजस्थान रोडवेज के महाप्रबंधक रविशंकर श्रीवास्तव ने अजमेर में केंद्रीय बस अड्डे का निरीक्षण किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने बस स्टैंड पर अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालय का जायजा लिया और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली. वहीं महाप्रबंधक श्रीवास्तव के निरीक्षण की खबर मिलते ही रोडवेज कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया.
राजस्थान रोडवेज महाप्रबंध ने अजमेर में बस अड्डे का लिया जायजा इस दौरान श्रीवास्तव ने अजयमेरु आगार और अजमेर डिपो कार्यालय का भी निरीक्षण किया. वहीं कंडम समान और रिकॉर्ड रूम में जमा फाइलों को भी देखा. उन्होंने कंडम समान और पुराने रिकॉर्ड को कार्यालय से हटाकर वर्कशॉप में रखने के निर्देश दिए. श्रीवास्तव ने रोडवेज कर्मियों की संख्या, बस अड्डे पर ठेके पर लगे सफाई कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की संख्या की जानकारी ली. साथ ही रोडवेज कर्मियों के वेतन संबंधी भी जानकारी ली.
महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने अजमेर केंद्रीय बस अड्डे पर 24 घंटे में बसों के ठहराव, अन्य राज्यों में जाने वाली बसों के पार्किंग शुल्क के बारे में भी जानकारी ली. वहीं इस दौरान राजस्थान रोडवेज महाप्रबंधक रविशंकर श्रीवास्तव ने मीडिया से परहेज बनाए रखा. अजमेर डिपो प्रबंधक अनिल पारीक ने बताया कि एमडी रविशंकर श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जिनमें कार्यालय में मौजूद कंडम सामान के निस्तारण के लिए भी कहा गया है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: ADA में उपायुक्त और लिपिक के बीच हुई मारपीट के मामले में आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वर्तमान अजमेर केंद्रीय बस अड्डे की जमीन पर नवीन बस स्टैंड बनाए जाने और मल्टी स्टोरी कार्यालय और कांपलेक्स बनाने का प्रस्ताव लंबित है. वहीं राजस्थान रोडवेज विभाग में नई भर्तियां नहीं हो रही है. इसके अलावा रोडवेज से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन अटकी हुई है. यह तमाम वो प्रश्न है, जो रोडवेज यात्रियों और कर्मचारियों से जुड़े हुए हैं, लेकिन राजस्थान रोडवेज एमडी रविशंकर श्रीवास्तव मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देना चाहते थे. शायद यही वजह है कि निरीक्षण के बाद अधिकारियों को भी बिना बताए वह जोधपुर रवाना हो गए.