अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग विभिन्न विषय अनुसार 918 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाएगा. आयुक्त के विज्ञापन के अनुसार राजस्थान शिक्षा सेवा ( महाविद्यालय शाखा ) के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में कमी और वृद्धि की जा सकती है. आयोग के अनुसार अभ्यार्थी 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयोग के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए विभिन्न वर्गों/अन्य विशिष्ट श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है. आवेदन के विज्ञापन के साथ गाइडलाइन भी जारी की गई है. अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in अथवा http://sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.