अजमेर.आरपीएससी ने सहायक आचार्य ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का परिणाम (RPSC released result) जारी कर दिया है. प्रतियोगी परीक्षा में आयोग ने 70 अभ्यर्थियों को अस्थाई (RPSC declared 70 candidates successful for interview)रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है.
Rpsc: सहायक आचार्य ड्राइंग एंड पेंटिंग की लिखित परीक्षा 2020 का परिणाम जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को सहायक आचार्य ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के अंतर्गत 70 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल (RPSC released result) घोषित किया गया है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अस्थाई रूप से सफल 70 अभ्यर्थियों (RPSC released result ) को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे पूर्ण रूप से भरकर सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक तथा वंचित प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक आयोग में भिजवाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जाएगा.