अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग की प्राध्यापक अंग्रेजी ( विद्यालय ) प्रतियोगी परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स के साथ ही सफल अभ्यार्थियों के रोल नंबर मय क्रमांक जारी किए हैं.
आयोग के मुताबिक संस्कृत शिक्षा विभाग की प्राध्यापक अंग्रेजी ( विद्यालय ) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के अंतर्गत पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची 26 नवम्बर 2020 को जारी की गई थी. आयोग ने पूर्व में विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यार्थियों की पात्रता, जांच काउंसलिंग के माध्यम से की थी.