राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान निकाय चुनाव 2021: मतदान बंद होने के बाद वार्ड 48 की प्रत्याशी चंचल बैरवाल ने निकाली रैली

नगर निकाय चुनाव 2021 वार्ड नंबर 48 से कांग्रेस प्रत्याशी चंचल बैरवाल और उनके पति निर्मल कुमार बैरवाल ने अपने समर्थकों के साथ 5 बजते ही रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हिस्सा लिया. निर्मल कुमार बैरवाल ने कहा की यह रैली उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने निकाली है.

municipal election in ajmer,  ajmer news
राजस्थान निकाय चुनाव 2021

By

Published : Jan 28, 2021, 10:32 PM IST

अजमेर. नगर निकाय चुनाव 2021 वार्ड नंबर 48 से कांग्रेस प्रत्याशी चंचल बैरवाल और उनके पति निर्मल कुमार बैरवाल ने अपने समर्थकों के साथ 5 बजते ही रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हिस्सा लिया. निर्मल कुमार बैरवाल ने कहा की यह रैली उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने निकाली है.

राजस्थान निकाय चुनाव 2021

पढ़ें:जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर

इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि वे चंचल बैरवाल को अजमेर नगर निगम का मेयर भी बनाएंगे. गौरतलब है कि 28 जनवरी मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही निर्मल कुमार बैरवाल और उनके समर्थकों पर मतदाताओं की बाड़ेबंदी करने और मतदाताओं को रिश्वत देकर अपनी पत्नी के पक्ष में मतदान करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है. इसीलिए इस वार्ड में सुबह से ही चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. यह रैली पुलिस की मौजूदगी में निकाली गई. 5 बजने के बाद जहां मतदान का समय पूरा हो चुका था. उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी चंचल बैरवाल के समर्थकों ने रैली निकाली. उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों ने उन्हें अपार जन समर्थन दिया है.

किन्नरों ने किया मतदान

नगर निकाय चुनाव 2021 में किन्नर समाज ने पूरे जोश के साथ मतदान किया. किन्नरों ने बताया कि उन्होंने भी पूरे उत्साह के साथ मतदान किया है. सभी नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए ताकि अपने वार्ड तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सके.

किन्नर समुदाय की गद्दी नशीन बिजली किन्नर ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. आज किन्नर समुदाय ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए पार्षद चुनाव के लिए मतदान किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रत्याशी जीतकर लोगों के बीच में आए जो अपने वार्ड का विकास करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details