राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : अजमेर जिले के 32 सरकारी एवं 16 निजी चिकित्सालयों में भी हो सकेगा उपचार

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से अजमेर जिले के 48 चिकित्सालयों में मुफ्त उपचार करवाया जा सकेगा. इनमें 32 सरकारी एवं 16 प्राइवेट अस्पताल है.

mukhya mantri chiranjeevi swasthya bima yojana
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

By

Published : May 4, 2021, 7:35 AM IST

अजमेर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मजदूर दिवस के दिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया था. इस योजना से जुड़े व्यक्ति को सामान्य बीमारियों में 50 हजार और गंभीर बीमारी में 4.50 लाख का उपचार निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है. इस योजना में लाभार्थी के भर्ती होने से 5 दिन पूर्व तथा डिस्चार्ज होने के 15 दिन पश्चात तक का खर्चा शामिल किया गया है.

पढ़ें :राजस्थान में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए त्वरित योजना बनाएं, समयबद्ध रूप से लागू करें : CM गहलोत

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में इस योजना के माध्यम से 48 चिकित्सालयों की सेवाएं ली जा सकती हैं. इनमें से 32 राजकीय और 16 निजी चिकित्सालय है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज एवं प्रोसिजर के अनुसार निःशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है. भामाशाह कार्ड अथवा जन आधार कार्ड धारक परिवारों को स्वतः ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा. वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपनी डीजिटल पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं. जन आधार कार्ड से वंचित परिवारों को पहले जन आधार के लिए पंजीकरण कराना होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए के लाभार्थी), सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, राज्य सरकार के विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक तथा राज्य के लघु-सीमांत कृषकों का बीमा निःशुल्क किए जाने का प्रावधान है. इन चार श्रेणियों में नहीं आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 850 रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष का प्रीमियम देना होगा.

सरकारी अस्पताल...

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ब्यावर, राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, राजकीय जनरल चिकित्सालय नसीराबाद, राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय आदर्श नगर, राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर, अरबन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर चन्द्रवरदाई व पंचशील तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरांई, भिनाय, सरवाड़, बांदनवाड़ा, रामगढ़, जवाजा, टांटोटी, हरमाड़ा, लूलवा, टॉडगढ़, गगवाना, देवगांव, फतेहगढ़, रूपनगढ़, भदून, बोराड़ा, मसूदा, विजयनगर, पीसांगन, पुष्कर, श्रीनगर एवं शशि कुमारी सीएचसी सावर के राजकीय चिकित्सालयों में उपचार करवाया जा सकता है.

निजी अस्पताल...

जिले के निजी चिकित्सालय मेवाड़ हॉस्पिटल सिविल लाइन, दीपमाला पागरानी हॉस्पिटल आदर्श नगर, सेन्ट फ्रांसिस हॉस्पिटल अजमेर, मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल मल्टीस्पेशयलिटी अजमेर, टीजे मायानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहाडगंज, डॉ. विजय ईएनटी हॉस्पिटल अजमेर, सारन हॉस्पिटल अजमेर, श्री पाश्र्वनाथ जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ब्यावर, ऋषि ऑर्थो हॉस्पिटल ब्यावर, आनन्द मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल ब्यावर, जय क्लीनिक एंड नर्सिंग हॉम ब्यावर, मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ़, एसआरके ईएनटी हॉस्पिटल किशनगढ़, राठी हॉस्पिटल किशनगढ़, श्री पीकेवी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बिजयनगर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध किया गया है.

पंजीकरण की तिथि 31 मई तक बढाई...

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई किया गया है. जिन लोगों ने 30 अप्रैल तक पंजीकरण करवा लिया है, उन्हें एक मई से योजना का लाभ मिलने लगेगा. वहीं, 31 मई तक पंजीकरण करवाने वालों को पंजीकरण की दिनांक से और उसके बाद पंजीकरण करवाने वालों को एक अगस्त से इस योजना का लाभ मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details