राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पुलिस मुखिया ने अधिकारियों से की बातचीत, जवानों से जानी समस्याएं

राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर रेंज के पुलिस जवानों व अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही 2 अक्टूबर से चलाए जाने वाले जन जागरण अभियान को लेकर भी जवानों और अधिकारियों से चर्चा की.

DGP talks to policemen, VC of Rajasthan DGP
पुलिस मुखिया ने अधिकारियों से की बातचीत

By

Published : Oct 1, 2020, 10:40 PM IST

अजमेर. राजस्थान पुलिस के मुखिया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पुलिस वेलफेयर के साथ ही कोविड-19 महामारी के दौरान जवानों को किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस पर चर्चा की. इसके साथ ही 2 अक्टूबर से चलाए जाने वाले जन जागरण अभियान को लेकर भी जवानों अधिकारियों से चर्चा की.

पुलिस मुखिया ने अधिकारियों से की बातचीत

जिला मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी भूपेंद्र यादव ने अधिकारियों के साथ-साथ जवानों से भी बातचीत की. इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न उपखंड मुख्यालय के उपाधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. जिनसे डीजीपी भूपेंद्र यादव ने वेलफेयर संबंधित बातचीत करते हुए काफी मुद्दों पर चर्चा की.

पढ़ें-2 अक्टूबर से राजस्थान में शुरू होगा कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने अधिकारियों से सीधे संवाद के लिए जुड़े .वहीं जवानों ने भी अपनी अपनी समस्याओं को पुलिस मुखिया के साथ साझा किया. जवानों ने डीजीपी भूपेंद्र यादव की इस पहल का स्वागत करते हुए विभिन्न समस्याओं को भी बताया. वहीं जिन के निवारण का आश्वासन डीजीपी व पुलिस मुख्यालय द्वारा भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि जवानों से पुलिस मुखिया द्वारा बातचीत की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details