राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जर्जर भवनों को लेकर HC सख्त, मुख्य सचिव और नगर निगम यायुक्त से मांगा जवाब - rajasthan ajmer news

राजस्थान हाइकोर्ट (Rajasthan High Court) के अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर मुख्य सचिव (Chief Secretary) और अजमेर नगर निगम आयुक्त को अवमानना नोटिस कोर्ट ने जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Court strict about dilapidated buildings
अवमानना नोटिस जारी कर मांगा जवाब

By

Published : Jul 29, 2021, 9:02 PM IST

अजमेर. अगस्त 2015 में हाइकोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और अजमेर नगर निगम को नोटिस जारी करते हुए शहर की चारदीवारी के भीतर जर्जर भवनों को हटाने या भवन मालिकों को जर्जर भवन हटाने के लिए नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए थे. 6 वर्ष बीतने के बाद भी नगर निगम जर्जर भवनों को नहीं हटवा पाया है. जिसके बाद कोर्ट ने इस ओर सख्त रुख अख्तियार किया है.

दरअसल, अजमेर शहर में चारदीवारी क्षेत्र में जर्जर भवनों के खिलाफ नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. मानसून से पूर्व डेढ़ सौ जर्जर भवन मालिकों को नगर निगम ने नोटिस देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली. यह जर्जर भवन हादसे का सबब बने हुए हैं, लेकिन नगर निगम के अफसरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

नगर निगम अधिकारियों की लचर स्थिति को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रवि नरचल की याचिका पर राजस्थान हाइकोर्ट की खंडपीठ ने पूर्व में जर्जर भवनों के खिलाफ नगर निगम को कार्रवाई के आदेश दिए थे. 6 वर्ष बीतने के बाद भी नगर निगम ने जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई नहीं की. लिहाजा, कोर्ट ने मुख्य सचिव और अजमेर नगर निगम आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

बता दें कि अजमेर में शहर की भीतरी चारदीवारी और उसके बाहर करीब 150 भवन को नगर निगम चिन्हित कर चुका है. इसके अलावा भी चारदीवारी के भीतर कई इलाकों में नगर निगम ने जर्जर भवन हैं, जिन्हें चिन्हित नहीं किया गया. यह जर्जर भवन रसूखदार लोगों के हैं. इनमें से ज्यादातर भवन तो लकड़ी की बल्लियों के सहारे टिके हुए हैं. ऐसे भवन कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. लोगों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है. ज्यादातर जर्जर भवन सकरी गलियों मैं मौजूद हैं. इन क्षेत्रों में मकान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें :पहले 'बुआजी' वसुंधरा से निपट ले BJP, उसके बाद कांग्रेस की चिंता करे : खाचरियावास

जर्जर भवनों से समीप के मकानों को भी हमेशा खतरा बना रहता है. जर्जर भवन मालिक भवनों की न मरम्मत करवाते हैं और न ही हटावाते हैं. राजस्थान हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद नगर निगम ने अजमेर शहर की चारदीवारी के भीतर स्थित जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई नहीं की. कोर्ट ने इसे अवमानना मानते हुए मुख्य सचिव और अजमेर नगर निगम आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने यह आदेश सामाजिक कार्यकर्ता रवि नरचल की अवमानना याचिका पर दिया है.

अधिवक्ता एसके सिंह ने याचिका में अदालत को बताया कि अजमेर शहर की चारदीवारी में बड़ी संख्या में जर्जर भवन मौजूद हैं. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 5 अगस्त 2015 को राज्य सरकार और अजमेर नगर निगम को जर्जर भवनों को हटाए जाने या भवन मालिकों को नोटिस जारी कर हटाने की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

नगर निगम ने 150 भवनों को किया था चिन्हित : अजमेर नगर निगम ने शहर की चारदीवारी और उसके बाहर करीब डेढ़ सौ जर्जर भवनों को चिन्हित किया था. नगर निगम की उपायुक्त सीता वर्मा ने बताया कि भवन मालिकों को 2009 म्युनिसिपल एक्ट के तहत नोटिस भी जारी किए थे। साथ ही आम सूचना भी प्रकाशित की थी. जिसमें जर्जर भवन के मालिकों को नगर निगम की ओर से कहा गया था कि वह अपने जर्जर भवन को तुड़वाए या उनकी मरम्मत करवा ले. अन्यथा नगर निगम अपने स्तर पर भवन को तुड़वाने की कार्रवाई करेगा, जिसका समस्त खर्चा भवन मालिक से वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details