राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

National Divyang Kabaddi Competition: राजस्थान ने मारी बाजी, फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को हराकर जीत दर्ज की - rajasthan hindi news

भारत की पहली राष्ट्रीय दिव्यांग कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान बाजी मार ली है. राजस्थान की टीम ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. प्रतियोगिता में कुल 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था.

National Divyang Kabaddi Competition
राष्ट्रीय दिव्यांग कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान विजेता

By

Published : Dec 29, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 9:38 PM IST

पुष्कर (अजमेर).स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल के तत्वावधान में पुष्कर में सोमवार से शुरू हुई भारत की पहली दिव्यांग कबड्डी प्रतियोगिता (National Divyang Kabaddi Competition) का खिताब राजस्थान ने अपने नाम कर लिया. कड़े मुकाबले में राजस्थान ने महाराष्ट्र को हराकर (rajasthan defeat maharashtra in Kabaddi Competition) जीत दर्ज की. बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय दिव्यांग प्रतियोगिता का समापन हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, पूर्व एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा और उपमहापौर नीरज जैन ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया.

प्रतियोगिता के संयोजक राजेन्द्र महावर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच खेला गया. भारत के अलग-अलग 10 राज्यों राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, मुम्बई, छत्तीसगढ़, झारखंड , बिहार , उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा से पहुंची टीमों के दिव्यांग खिलाड़ियों ने न सिर्फ इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि पूरे उत्साह के साथ अपना दमखम दिखाया. कबड्डी खेलने आई दस टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया जिनमे प्रत्येक ग्रुप में पांच-पांच टीमों को रखा गया. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 20 लीग मैच खेले गए.

पढ़ें.Omicron cases in Rajasthan : ओमीक्रोन वेरिएंट के आज मिले 23 नए मामले..सीएम गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक

इनमे अंकों के औसत के आधार पर आज चार टॉप टीमों राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और मुम्बई ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. लीग मैचों में राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों टीमें 8 , 8 अंक लेकर अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहीं. वही पंजाब और मुम्बई की टीम ने भी बाकी टीमों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. फाइनल में कांटे के मुकाबले में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 46-41 अंकों से हराकर खिताब जीत लिया. दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरीं.

फाइनल मुकाबले में सुप्रसिध्द नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी की टीम ने नगाड़ा की शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. पहला सेमीफाइनल जहां राजस्थान और पंजाब के बीच खेला गया तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और मुंबई की टीम के बीच खेला गया. समापन समारोह में सभी अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. अध्यक्ष निर्मला रावत ने प्रतियोगता में शामिल देश के अलग-अलग राज्यों से आए लगभग 120 खिलाड़ियों में से फेडरेशन की ओर से टॉप 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इनकी प्रतिभा को और निखारकर उन्हें आगामी समय मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिताओं के तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही फरवरी 2022 में थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में भी भेजा जाएगा.

Last Updated : Dec 29, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details