अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. इसी के साथ ही प्रवेशिका और व्यावसायिक परीक्षा का पहला पेपर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है. इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी जिलों में 5685 परीक्षा केंद्र बनाए थे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू इसके लिए परीक्षा से पहले ही बोर्ड ने परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए थे. वहीं, परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:45 बजे तक का है. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका सीधा प्रसारण बोर्ड के नियंत्रण कक्ष में किया जाएगा.
पढ़ें- अजमेर: सेना भर्ती परीक्षा में असफलता के बाद अल्ट्रा मैराथन पर निकला युवक, नसीराबाद पहुंचने पर हुआ स्वागत
बोर्ड के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के इंतजामों के तहत 200 से अधिक उड़न दस्ते बनाए गए हैं. गुप्ता ने बताया कि इस बार 11 लाख 78 हजार 736 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. परीक्षा के पहले दिन बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली, सचिव मेघना चौधरी सहित अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि व्यावसायिक परीक्षा में 42989 और प्रवेशिका के लिए 6792 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए हैं. बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 52 हजार 236 छात्र और 5 लाख 26 हजार 500 छात्राएं पंजीकृत हैं.
नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत होने वाले 10वीं का अंग्रेजी विषय का प्रथम प्रश्न पत्र शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान भोपालगढ़ के 12 परीक्षा केंद्रों परीक्षा सम्पन्न कराई गई. इस दौरान बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाए गए 5 जिला स्तरीय उड़न दस्ते
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू आंकड़ों के मुताबिक इस बार के बोर्ड परीक्षा में 61966 परीक्षार्थियों की 282 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 42950 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए जिला शिक्षाधिकारी की ओर से दोनों ही बोर्ड परीक्षा में 16 संवेदनशील और 11 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं.
साथ ही नकलचियों को पकड़ने के लिए 5 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और 5 जिला स्तरीय उड़न दस्ते बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा का समय 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक रखा गया है. इसके अलावा बाकी उड़न दस्ते संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा और सीबीआई स्तर पर एग्जाम सेंटर पर निरीक्षण करेंगे.