अजमेर.दो बड़ी परीक्षाओं के परिणाम इस सप्ताह जारी हो सकते हैं. पहला राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम. तो वहीं दूसरा आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. परीक्षा में करीब सवा दो लाख से अधिक अभ्यार्थी बैठे थे. जिन्हें अब परीक्षा परिणाम का इंतजार है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परिणाम जल्द करेगा जारी कोविड-19 के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शेष रही 12वीं की परीक्षाएं 18 से 30 जून के बीच आयोजित करवाई थी. 12वीं की मार्च में कई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का पहले ही मूल्यांकन हो चुका है. बोर्ड शेष रही परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवा रहा है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग भी जारी कर सकता है परिणाम उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस सप्ताह 12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. 12वीं परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षण संस्थाओं में दाखिले को लेकर आवेदन कर पाएंगे. यही वजह है कि बोर्ड का प्रयास है कि 12वीं कक्षा के सभी वर्ग विषय का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करे.
पढ़ें-अजमेर: कलेक्टर राजपुरोहित ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से की बात
इधर, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आर एस मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम की तैयारी भी जारी है. परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर आयोग को कोर्ट से हरी झंडी भी मिल चुकी है. इसके बाद आयोग ने एमबीसी वर्ग में संशोधन भी करवाए हैं. आयोग की ओर से अब कुल 1 हजार 51 पदों के हिसाब से परीक्षा परिणाम जारी करना है. प्रदेश में 18 हजार अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है.