राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा अगले वर्ष 3 मार्च से होगी, 27 सितंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - Ajmer News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

2022 Main Exam Date Announced
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड.

By

Published : Aug 19, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 11:22 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. मुख्य परीक्षाएं 3 मार्च 2022 से शुरू होंगी. इसके लिए आवेदन 2 से 27 सितंबर के बीच कर सकते हैं. जबकि अतिरिक्त शुल्क के साथ 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि 30 अक्टूबर को ऑफलाइन आवेदन पत्र के साथ 5 हजार रुपए शुल्क ( शास्ति शुल्क तथा दुगने परीक्षा शुल्क से ) देना होगा. जबकि 22 नवंबर को ऑफलाइन आवेदन पत्र 10 हजार रुपए शुल्क ( विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगने परीक्षा शुल्क से ) देकर जमा किए जा सकते हैं.

पढ़ेंः RAS 2021: 27 और 28 अक्टूबर की तारीख हुई तय, संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन 11 से 13 नवंबर को होगा

उन्होंने बताया कि बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र 2 सितंबर से 27 सितंबर के बीच बनवाए जा सकेंगे. जबकि 28 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 200 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देकर पात्रता प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details