अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित (Declared The Date Of 10th And 12th Examinations) कर दी है. सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल को समाप्त होगी. जबकि सेकेंडरी प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल को समाप्त होगी. शिक्षाविदों की राय पर सीनियर सेकेंडरी स्तर पर पहली बार बड़े अनिवार्य विषयों के स्थान पर छोटे वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी. अब तक बड़े अनिवार्य विषयों की परीक्षा पहले होती थी. सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11: 45 के सत्र में होगी.
बोर्ड के सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन 30 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. 5 अप्रैल को विज्ञान, 12 अप्रैल को गणित, 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 22 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू गुजराती सिंधी पंजाबी, ( प्रथम प्रश्न पत्र) प्रवेशिका परीक्षा होगी. 25 अप्रैल को हिंदी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. 26 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों की परीक्षा होगी.
पढ़ें : जोधपुर : विज्ञान के प्रति छात्रों में रोमांच पैदा करने के लिए शुरू हुई प्रदर्शनी, देश के 75 शहरों में किया जा रहा आयोजन
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (Rajasthan Board of Secondary Education) के तहत 24 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, 26 मार्च को लोक प्रशासन, 28 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 29 मार्च को समस्त संगीत विषय की परीक्षा होगी. 30 मार्च को समाजशास्त्र, 1 अप्रैल को संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाड्मय, 4 अप्रैल को भूगोल, लेखा शास्त्र, भौतिक विज्ञान, 6 अप्रैल को अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा होगी.
पढ़ें : दूरस्थ शिक्षा में कौशल आधारित और रोजगार परक पाठ्यक्रमों की हो पहलः राज्यपाल मिश्र
इसी प्रकार 8 अप्रैल को हिंदी अनिवार्य, 11 अप्रैल को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी. 12 अप्रैल को अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि ( हिंदी), 13 अप्रैल को गणित, 16 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, 19 अप्रैल को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी. 20 अप्रैल को दर्शनशास्त्र, सामान्य विज्ञान की परीक्षा होगी. 21 अप्रैल को राजनीतिक विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान की परीक्षा होगी.
22 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी. 23 अप्रैल को हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि ( अंग्रेजी ) और 26 अप्रैल को चित्रकला विषय की परीक्षा होगी. बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.