राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE 5th and 8th Board results : राजस्थान बोर्ड की 5वीं और 8वीं का परिणाम इस सप्ताह आने की संभावना

राजस्थान बोर्ड की आठवीं और पांचवीं परीक्षा के परिणाम जल्द जारी हो सकते (Rajasthan Board 8th class results this week) हैं. बुधवार को मूल्यांकन कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि थी. बताया जाता है कि इन परीक्षाओं के परिणाम इसी माह जारी किए जा सकते हैं.

RBSE 5th and 8th Board results
राजस्थान बोर्ड की पांचवीं और आठवीं का परिणाम इस सप्ताह आने की संभावना

By

Published : May 25, 2022, 3:51 PM IST

अजमेर. आठवीं और पांचवीं का परिणाम इस माह में जारी हो सकता (Rajasthan Board 8th and 5th class results this week) है. बुधवार को मूल्यांकन कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि थी. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर एक साथ दोनों परीक्षा परिणाम जारी करेगा.

आठवीं और पांचवीं कक्षा का परिणाम पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं निदेशालय प्राथमिक शिक्षा बीकानेर जल्द ही जारी करने वाला है. बुधवार को मूल्यांकन कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि थी. इससे संभावना है कि अब परिणाम जारी होने में देर नहीं है. बता दें कि 17 मई तक परीक्षाओं का आयोजन हुआ था. गत वर्ष कोरोना की वजह से विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था. अजमेर की बात करें तो मसूदा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के अधिकारी आरपी शर्मा ने बताया कि मूल्यांकन कॉपी जमा करवाने अंतिम तिथि 25 मई है. उन्होंने बताया कि अजमेर में पांचवीं कक्षा में लगभग 53 हजार 742 और आठवीं कक्षा में 53 हजार 742 विद्यार्थी पंजीकृत थे.

पढ़ें:कुछ स्कूलों में पांचवीं बोर्ड की उर्दू की परीक्षा नहीं होने का मामला आया सामने, अभिभावकों में रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details