अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इसके लिए बुधवार को बोर्ड कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. बताया जा रहा है कि पूरक परीक्षा में प्रदेशभर से 61 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे. प्रदेश के 204 परीक्षा केंद्रों पर पूरक परीक्षाएं एक ही पारी में होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:45 बजे के बीच रखा गया है.
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. साथ ही बोर्ड कार्यालय में पूरक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया है. पूरक परीक्षा के लिए स्थापित कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति यानी 6 अगस्त तक खुला रहेगा. चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. बोर्ड की ओर से गत वर्ष सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की वजह से पूरक परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था.