राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE: कल से शुरू होगी बोर्ड की 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा, 61 हजार से अधिक विद्यार्थी लेंगे भाग - Rajasthan Board of Secondary Education

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा में 61 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे. प्रदेश में गुरुवार से पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

Rajasthan Board of Secondary Education
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : Aug 3, 2022, 9:35 AM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इसके लिए बुधवार को बोर्ड कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. बताया जा रहा है कि पूरक परीक्षा में प्रदेशभर से 61 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे. प्रदेश के 204 परीक्षा केंद्रों पर पूरक परीक्षाएं एक ही पारी में होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:45 बजे के बीच रखा गया है.

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. साथ ही बोर्ड कार्यालय में पूरक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया है. पूरक परीक्षा के लिए स्थापित कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति यानी 6 अगस्त तक खुला रहेगा. चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. बोर्ड की ओर से गत वर्ष सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की वजह से पूरक परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था.

पढ़ें- Bank Jobs 2022: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, बैंकों में निकली बंपर भर्तियां

इतने विद्यार्थी देंगे पूरक परीक्षा- बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आयोजित पूरक परीक्षा में कुल 61 हजार 614 परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें दसवीं के कुल 43 हजार 473 विद्यार्थी हैं. वहीं, सेकेंडरी विशेष योग्यजन में 6 हजार 560 विद्यार्थी हैं. इसी प्रकार 12वीं कक्षा के लिए विद्यार्थियों की संख्या 10 हजार 424 है. सीनियर सेकेंडरी विशेष योग्यजन में 12, प्रवेशिका में 511 और वरिष्ठ उपाध्याय में 100 विद्यार्थी प्रवेश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details