अजमेर. राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर लामबन्द हुए. जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा. राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि भाजपा राज में उनसे वादाखिलाफी की गई है. वहीं गहलोत सरकार ने भी उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं.
कर्मचारियों ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ देशभर में राज्य सरकारों के अधीन कार्यरत 15 लाख चतुर्थ श्रेणी की मूलभूत मांगों और समस्याओं को लेकर ध्यान आकर्षित करने के लिए कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौपे गए हैं. लेकिन आज तक लंबित मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए हैं.
इससे कर्मचारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है. इसलिए एक बार पुन राष्ट्रव्यापी अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर अपनी मांग जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखी गई है और लंबित मांगों को अविलंब पूरा करने की सरकार से मांग की जा रही है.
अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष विनोद रत्नू ने बताया कि राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के बैनर तले 10 सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त कलेक्टर को पीएम नरेंद्र मोदी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के नाम सौंपा गया है.
पढ़ें-अजमेर: 'फ्री होल्ड स्कीम' का फायदा देने की व्यापारियों ने उठाई मांग
यह है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लंबित मांगे
• नई पेंशन व्यवस्था बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए.
• नई भर्तियों पर लगाई गई रोक तत्काल हटाई जा गए रिक्त पदों पर एक अभियान चलाकर भर्तियां की जाए.