अजमेर. कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में 6 प्रश्न कांग्रेस दल से जुड़े पूछे जाने पर भाजपा नेता एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने (Vasudev Devnani Alleged Gehlot Government) कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. देवनानी का आरोप है कि लगातार कम होती जनाधार से परेशान कांग्रेस और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत हल्के हथकंडे अपनाने पर आमादा हैं.
देवनानी ने कहा कि कक्षा बारहवीं के परीक्षा प्रश्न पत्र में 6 प्रश्न कांग्रेस दल से जुड़े हुए होना कांग्रेस की ओछी मानसिकता का प्रमाण है. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस अपना जनाधार खोती जा रही है. सदस्यता अभियान के तहत 50 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद भी महज 19 लाख सदस्य ही कांग्रेस बना पाई है. कांग्रेस का प्रदेश में खोता हुआ जनाधार की यह बानगी है. कांग्रेस शिक्षा के मंदिरों को भी नहीं बख्श रही है.