राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan 12th Board Exam : परीक्षा में खुद से जुड़े प्रश्नों को पूछने वाली कांग्रेस एक दिन स्वयं प्रश्न बनने वाली है - देवनानी - Devnani on Gehlot Government

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र में कांग्रेस से जुड़े प्रश्न पूछने को लेकर (Rajasthan 12th Board Exam) प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. देवनानी का आरोप है कि खोते जनाधार से परेशान कांग्रेस हल्के हथकंडे अपनाने को आमादा है. देवनानी ने कहा कि प्रश्न पूछने जैसी हल्की मानसिकता से कांग्रेस सत्ता से बार जाएगी नहीं तो खुद प्रश्न बनकर प्रदेश में रह जाएगी.

Vasudev Devnani
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी

By

Published : Apr 22, 2022, 8:42 PM IST

अजमेर. कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में 6 प्रश्न कांग्रेस दल से जुड़े पूछे जाने पर भाजपा नेता एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने (Vasudev Devnani Alleged Gehlot Government) कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. देवनानी का आरोप है कि लगातार कम होती जनाधार से परेशान कांग्रेस और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत हल्के हथकंडे अपनाने पर आमादा हैं.

देवनानी ने कहा कि कक्षा बारहवीं के परीक्षा प्रश्न पत्र में 6 प्रश्न कांग्रेस दल से जुड़े हुए होना कांग्रेस की ओछी मानसिकता का प्रमाण है. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस अपना जनाधार खोती जा रही है. सदस्यता अभियान के तहत 50 लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद भी महज 19 लाख सदस्य ही कांग्रेस बना पाई है. कांग्रेस का प्रदेश में खोता हुआ जनाधार की यह बानगी है. कांग्रेस शिक्षा के मंदिरों को भी नहीं बख्श रही है.

पढ़ें :Rajasthan 12th Board Exam: परीक्षा में कांग्रेस से जुड़े सवाल पूछने पर बिफरी भाजपा

भाजपा नेता ने कहा कि ओछी मानसिकता के आधार पर कांग्रेस अपना प्रचार-प्रसार तो नहीं कर पाएगी, लेकिन यह निश्चित है कि कांग्रस खुद अपने आपको इतिहास में बदल देगी. देवनानी ने कहा कि घटिया मानसिकता के चलते कांग्रेस धीरे-धीरे सिमट कर दो प्रांतों तक आ पहुंची है और वह दिन भी दूर नहीं, जब देश से पूरी तरह से कांग्रेस मिट जाएगी. परीक्षा में खुद से जुड़े प्रश्नों को पूछने वाली कांग्रेस एक दिन स्वयं प्रश्न बनने वाली है. देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत को हल्के हथकंडे नहीं अपनाने की सीख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details