राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बरसात का दौर जारी, कई इलाकों में भरा पानी - ajmer news

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. अजमरे में भी रविवार को लगातार बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को सड़कों पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई हिस्सों में बारिश का पानी भर चुका है जिसके कारण दुकानदारों को भी कई तरह की समस्याएं उठानी पड़ रही है.

rajasthan news, ajmer news
तेज बारिश से अजमेर के कई इलाको में भरा पानी

By

Published : Aug 30, 2020, 8:57 PM IST

अजमेर.धार्मिक नगरी अजमेर में रविवार को हुई तेज बारिश का दौर जारी रहा. जिसमें तेज हवाओं के साथ बारिश ने भी शहर पर अपना प्रकोप ढहाया. तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

तेज बारिश से अजमेर के कई इलाको में भरा पानी

ये नजारा है मार्टिंडल ब्रिज का जहां लबालब पानी भर गया जिससे दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गंदे पानी के भराव के कारण कोई भी ग्राहक उनकी दुकान पर नहीं आ पाता.

कैसरगंज स्थित नाले भरने से काफी देर तक पूरे क्षेत्र में चार से पांच फीट तक पानी भर गया और वहां से निकलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं क्षेत्र में रह रहे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये समस्या आज की नहीं बल्कि काफी समय से चली आ रही है.

शहर में कहीं पर भी बारिश होती है, लेकिन केसर नंद के नाले उफान पर आ जाते हैं, निगम भले ही सफाई की बात कर रहा हो, लेकिन यहां पर किसी भी तरह की कोई सफाई नहीं होती और ना ही नाले का निवारण किया जा रहा है. वहीं पानी भरने से यहां पर आए दिन हादसे भी होते रहते हैं. वही क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि निगम जल्द से जल्द इस नाले की समस्या का निवारण करें.

पढ़ें-अजमेर में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, चुरा ले गए चांदी के छत्र

निगम के दावे धरातल पर हुए खोखले साबित

बता दें कि जिस तरह से नगर निगम की ओर से मानसून आने से पहले बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे कि मानसून शुरू होने से पहले सभी नालों की साफ-सफाई करवा दी गई है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद में सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं, क्योंकि लगातार मार्टिंडल ब्रिज के नीचे पानी भराव की समस्या बनी हुई है. जिससे दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में मानसून के चलते लगातार ये समस्या बनी हुई है जिससे लोगों ने नगर निगम को बार-बार जताने की कोशिश की है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का कोई हल नहीं निकल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details