राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के भिनाय में बारिश का कहर, एक की मौत - old man died news

अजमेर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जिले में कई मकान ढह गए हैं. शुक्रवार रात मकान ढहने से मलबे के नीचे दबकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Ajmer, heavy rainfall, house collapsed, old man died

By

Published : Aug 17, 2019, 2:05 PM IST

भिनाय (अजमेर). भिनाय उपखण्ड में लगातार हो रही बारिश ने त्राही-त्राही मचा रखी है. भारी बारिश के चलते अब तक करीब एक दर्जन कच्चे मकान ढह गए हैं. शुक्रवार रात भी ऐसा ही हुआ, एक बुजुर्ग अपने मकान में सो रहा था तभी देर रात अचानक मकान ढहने से मलबे के नीचे दबने से बुजर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

भारी बारिश के चलते मकान ढहने से मलबे के नीचे दबकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

जिसके बाद मकान ढहने की आवाज से, पास के ही कमरे में सो रहे घरवालों की नींद टूट गई. ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे बुजुर्ग के शव को बाहर निकला. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

पढ़ें- प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी

उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बड़ी बात ये कि इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने विधायक राकेश पारीक से भी मदद की गुहार लगाई है. देखने वाली बात ये होगी कि क्या प्रशासन इनकी मदद करती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details