नसीराबाद (अजमेर). देश और प्रदेश में जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं सर्दी ने भी तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए. लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार के रक्षामंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद ने सदर थाना के बाहर बने रैन बसेरे के ताले अभी तक नहीं खोले गए हैं. ऐसे में रात में गरीब असहाय और बाहर से आने वाले यात्री खुले में रात गुजारने को मजबूर हैं.
गौरतलब है कि सदर थाना के बाहर छावनी परिषद का रैन बसेरा है जिसमें की सर्दी में असहाय और गरीबों के ठहरने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय छावनी परिषद की है, लेकिन पिछले माह से सर्दी शुरू हो जाने के बावजूद छावनी परिषद ने रैन बसेरे की सुध नहीं ली और अभी तक रैन बसेरे पर ताले लटके हुए हैं.