अजमेर. 'भारत सरकार के 100 दिवसीय एक्शन प्लान के तहत भारतीय रेलवे के सभी उत्पादन इकाइयों का निजीकरण और निगमीकरण किया जा रहा है'. यह कहना है उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारियों का जिसको लेकर कर्मचारियों ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ अपना गुबार निकालकर देश बचाओ रेल बचाओ के नारे लगाते हुए वाहन आक्रोश रैली निकाली. गई यह रैली जीसीए चौराहे से रवाना होकर रेलवे स्टेशन पर आकर संपन्न हुई और वहीं कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ वे रेल के निगमीकरण में निजीकरण के विरोध के चलते प्रदर्शन किया.
कर्मचारी नेता शशि कुमार महावर का कहना था कि सरकार जिस तरह भारतीय रेल को बेचने का काम कर रही है, ऐसा कर्मचारी नेता व कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसको लेकर संपूर्ण देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगा.