राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, आक्रोष रैली निकालकर कहां- नहीं होने देंगे निजीकरण - अजमेर

भारतीय रेलवे के सभी उत्पादन इकाइयों का निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में अजमेर में रेलवे मजदूर संघ और यूपीआरएमएसए के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की.

रेलवे कर्मचारियों का आक्रोश

By

Published : Jul 13, 2019, 11:44 PM IST

अजमेर. 'भारत सरकार के 100 दिवसीय एक्शन प्लान के तहत भारतीय रेलवे के सभी उत्पादन इकाइयों का निजीकरण और निगमीकरण किया जा रहा है'. यह कहना है उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारियों का जिसको लेकर कर्मचारियों ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ अपना गुबार निकालकर देश बचाओ रेल बचाओ के नारे लगाते हुए वाहन आक्रोश रैली निकाली. गई यह रैली जीसीए चौराहे से रवाना होकर रेलवे स्टेशन पर आकर संपन्न हुई और वहीं कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ वे रेल के निगमीकरण में निजीकरण के विरोध के चलते प्रदर्शन किया.

रेलवे कर्मचारियों का आक्रोश

कर्मचारी नेता शशि कुमार महावर का कहना था कि सरकार जिस तरह भारतीय रेल को बेचने का काम कर रही है, ऐसा कर्मचारी नेता व कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसको लेकर संपूर्ण देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगा.

यूपीआरएमएसए के कर्मचारियों ने भी किया विरोध

ईधर, यूपीआरएमएसए जुड़े रेल कर्मियों ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए भारत सरकार का विरोध किया. कर्मचारियों का कहना था कि जिस तरह से सरकार रेलवे को निजी हाथों में देना चाहती है जिसका पुरजोर विरोध करते हैं और अगर रेलवे को निजी हाथों में सौंप दिया गया तो रेलवे में कार्यरत कर्मचारी सड़कों पर भी आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details