अजमेर.अजमेर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में रेलवे कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे थे. उसके बावजूद केंद्र सरकार ने उनकी लगातार अनदेखी की, जिसे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना संकट काल में रेल कर्मचारियों ने अपने साहस के बूते पर सरकार और लोगों की मदद की. लेकिन उसी के बीच रेल मंत्रालय ने उनके हितों के खिलाफ कई निर्णय लिए हैं, जिससे रेल कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है. वही कर्मचारी ने केंद्र सरकार से अपने निर्णय वापस लेने की मांग की है.