अजमेर. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन अजमेर मंडल की ओर से भारतीय रेलवे में निजीकरण के विरुद्ध स्वरूप विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है. साल 2020 की शुरुआत के दूसरे दिन से ही विरोध सप्ताह का आगाज किया गया. वहीं इस दौरान कर्मचारियों की ओर से रेलवे मंत्रालय का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार की ओर से रेलवे बोर्ड के विघटन, रेलवे का निजीकरण करने के विरोध में और कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सरकार की उदासीनता को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
यूनियन पदाधिकारियों का कहना रहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से निजीकरण, निगमीकरण को लेकर काफी समय से विरोध किया जा रहा है और बार-बार प्रदर्शन कर और धरना देकर सरकार को चेताने का काम किया जा रहा है. लेकिन उसके बावजूद भी भारत सरकार रेलवे का निजीकरण करना चाहती हैं. जिसे कर्मचारियों द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.