अजमेर.भारतीय रेलवे निजीकरण के खिलाफ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके तहत रविवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के चलते अजमेर में भी आंदोलन का शंखनाद प्रभात फेरी के साथ किया.
रेलवे के निजीकरण को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल के मंत्री अरुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे कर्मचारियों ने फ्रेजर रोड पर रैली निकाली और केंद्र सरकार सहित प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रेलवे में निजीकरण का विरोध दर्ज करवाया गया है, लेकिन सरकार लगातार रेलवे के निजीकरण को लेकर आमादा है. जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना इरादा नहीं बदलती है तो रेलवे कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे. वहीं, नारेबाजी करते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के कर्मचारी और पदाधिकारी राजा साइकल के पास पहुंचे. जहां उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ध्यान दिलाया कि केंद्र सरकार अडानी और अम्बानी के इशारों पर चल रही है. लगातार रेल मंत्रालय निजी करण के हाथों में सौंपना चाहता है जिससे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पढ़ें-अजमेर में भाजपा की ई-बुक का हुआ अनावरण, लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों का है जिक्र
मंडल मंत्री अरुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कर्मचारी इसका विरोध जता रहे हैं, लेकिन अभी तक रेल मंत्रालय की नींद नहीं खुली है. कोरोना काल में वैसे ही कर्मचारी काफी परेशान हो चुके हैं. अब ऐसे में रेल विभाग लगातार अपनी मनमानी कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर केंद्र सरकार की ओर से रेलों को निजी हाथों में सौंपा जाता है तो उसका लगातार विरोध किया जाएगा.