अजमेर. शहर के रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार ने सालाना निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं प्रदीप कुमार ने अजमेर मंडल के तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर बताया और उनकी तारीफ भी की.
रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार ने किया सालाना निरीक्षण रेलवे बोर्ड के सदस्य ने कहा कि अजमेर रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं को बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहा है. वहीं स्वच्छता के साथ-साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही बताया कि इन सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए वह हर साल यहां पहुंचते हैं और कहीं कुछ कमियां रहती है, तो उन्हें दूर करने के दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं.
पढ़ेंः मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अजमेर रेलवे मंडल की ओर से ट्रेनों पर जाने वाले ड्राइवर और टू मेंबर को भी जांच परख कर ही कही भेजा जाता है. ये रेलवे सुरक्षा को लेकर अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. साथ ही बताया कि अब स्वच्छता के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रदीप कुमार ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है. जहां जीआरपी के पुलिसकर्मी हर जगह तैनात रहते हैं. तो वही वीआईपी कक्ष में कैमरे के सवाल पर प्रदीप कुमार ने कहा कि उनकी जानकारी में नहीं है कि यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. जल्दी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे जिसके चलते सभी जगह सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सके.