केकड़ी (अजमेर). जिले के अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को बड़ी सौगात दी है. विधानसभा क्षेत्र में आगामी 30 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जलप्रदाय योजना तैयार की जा रही है. आगामी 2 माह में डीपीआर तैयार कर काम शुरू किया जाएगा. योजना में 66 हजार परिवारों को फायदा मिलेगा. इस पर करीब 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जयपुर में जलदाय विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन और सुचारू जल आपूर्ति की योजना तैयार करने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन के तहत आगामी 2 माह में इस योजना की डीपीआर तैयार की जाएगी. डीपीआर के लिए मेपकॉम एजेंसी को निर्देशित कर दिया गया है. एजेंसी को विस्तृत योजना बनाने के लिए 60 दिन की समय सीमा दी गई है. समस्त कार्य आगामी 3 साल में पूरी कर लिए जाऐगें.
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक घर को नल कनेक्शन और सुचारू जल आपूर्ति के लिए योजना तैयार की जा रही है. योजना में केकड़ी, सरवाड़ और सावर के सम्पूर्ण ग्रामीण इलाकों को कवर किया जाएगा. योजना के तहत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही पूरे प्रेशर के साथ जल आपूर्ति के लिए टंकिया और पाइपलाइन का जाल बिछाया जाएगा.