राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : केकड़ी को रघु शर्मा की सौगात...ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को मिलेगा पानी - जलप्रदाय योजना

अजमेर के केकड़ी में मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जलप्रदाय योजना की सौगात दी है. जिसका काम आने वाले 2 माह में काम शुरू कर दिया जाएगा. इस योजना से 66 हजार परिवारों को फायदा मिलेगा. इस योजना के लिए करीब 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma
केकड़ी में रघु शर्मा ने लोगों को दी जलप्रदाय योजना की सौगात

By

Published : Dec 15, 2020, 10:54 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को बड़ी सौगात दी है. विधानसभा क्षेत्र में आगामी 30 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जलप्रदाय योजना तैयार की जा रही है. आगामी 2 माह में डीपीआर तैयार कर काम शुरू किया जाएगा. योजना में 66 हजार परिवारों को फायदा मिलेगा. इस पर करीब 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जयपुर में जलदाय विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन और सुचारू जल आपूर्ति की योजना तैयार करने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन के तहत आगामी 2 माह में इस योजना की डीपीआर तैयार की जाएगी. डीपीआर के लिए मेपकॉम एजेंसी को निर्देशित कर दिया गया है. एजेंसी को विस्तृत योजना बनाने के लिए 60 दिन की समय सीमा दी गई है. समस्त कार्य आगामी 3 साल में पूरी कर लिए जाऐगें.

चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक घर को नल कनेक्शन और सुचारू जल आपूर्ति के लिए योजना तैयार की जा रही है. योजना में केकड़ी, सरवाड़ और सावर के सम्पूर्ण ग्रामीण इलाकों को कवर किया जाएगा. योजना के तहत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही पूरे प्रेशर के साथ जल आपूर्ति के लिए टंकिया और पाइपलाइन का जाल बिछाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों को फायदा होगा. करीब 66 हजार परिवारों को योजना में कवर किया जाना है. योजना इस तरह तैयार की जा रही है कि आगामी 30 साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आवश्यकता की पूर्ति हो सके. योजना में वर्तमान सीमा 40 लीटर प्रति व्यक्ति पानी के बजाय 55 लीटर पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा.

पढ़ें-अजमेर: 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 वर्ष जेल की सजा

बैठक में मुख्य अभियन्ता सीएम चैहान, मुख्य अभियन्ता ग्रामीण आरके मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता अजमेर अनिल जैन, अधीक्षण अभियन्ता प्रोजेक्ट प्रहलाद पारीक, अधिशाषी अभियन्ता केकड़ी जे.पी. सामरिया, कालूराम मीणा एवं सहायक अभियन्ता रामनिवास खाती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details