राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मावठ बनी वरदान : बारिश होने से लहलहाई फसलें, खिले किसानों के चेहरे

अजमेर के नसीराबाद में किसानों के लिए मावठ वरदान साबित हो रही है. बारिश को फसलों के लिए बहुत फायदेमंद माना जा रहा है. कृषि पर्यवेक्षक सुभाष खोजा के अनुसार मावठ की यह बारिश रबी की फसल के लिए जीवनदायनी साबित होगी.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
मावठ बनी वरदान, बारिश होने से लहलहाई फसलें, खिले किसानों के चेहरे

By

Published : Jan 7, 2021, 11:46 AM IST

नसीराबाद(अजमेर). क्षेत्र में बीते दिनों हुई झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित होना माना जा रहा है. झड़वासा कृषि पर्यवेक्षक सुभाष खोजा ने बताया की बुधवार के दिन खेतों में निरीक्षण के दौरान देखा गया की इस बार की मावठ की यह बारिश रबी की फसल गेहूं, चना, रिजका, मेथी और सरसों और सब्जियों में बैगन, मिर्ची और टमाटर के लिए जीवनदायनी साबित होगी. उन्होंने कहां कि हालांकि थोड़ी शीतलहर जरूर बढ़ी है मगर किसानों के चेहरों पर ख़ुशी देखी गई है.

पढ़े.राजस्थान में दौड़ेगी 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक मालगाड़ी, PM दिखाएंगे हरी झंडी

वहीं कृषक मित्र तेजमल चौधरी और कृषक नारायण फारक, सत्यनारायण पंवार ने भी बताया की रबी की फसल में मेहर से मेहर पकती है, यानी इस मावठ से फसलों और सब्जी में जो सिंचाई हुई यह कुओ की सिंचाई से ज्यादा बेहतर है. जिसकी नमी भी कई दिनों तक फसल को फायदा ही फायदा देगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस मावठ से खड़ी सभी फसलों और सब्जियों को उचित समय पर भरपूर पानी मिल गया और अब पाला पड़ने से फसलों पर पाले का ज्यादा असर नहीं होगा.

क्योंकि मावठ से पत्तियों में पानी और फुलाव होने के कारण पाले का कुप्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही इस बारिश के पानी के साथ वातावरण में मौजूद नाइट्रोजन की भी कुछ मात्रा फसलों और सब्जियों को मिली है जो लाभकारी और फसल के लिए अमृत समान है. इसलिए इस बार किसानों में रबी की फसल और सब्जी की खेती अच्छी होने की भी पुरी- पुरी उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details