अजमेर.जिले के नाका मदार निवासी श्रीकांत मोहनलाल साबू को कॉन्टिनेंटल अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और इंडियन ओसियन में आने वाले 21 देशों के लिए राउंड टेबल इंटरनेशनल का चेयरमैन बनाया गया. बताया जा रहा है कि दुनिया के 57 देशों में यह संस्था कार्यरत है. संस्था भारत में भी सक्रिय है. गरीब तबके के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम बनाने में संस्था अग्रणी है.
श्रीकांत साबू ब्रासोव रोमानिया में आयोजित राउंड टेबल इंटरनेशनल की वार्षिक बैठक में पदभार ग्रहण किया है. बताया जा रहा है कि राउंडटेबल के 82 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय को चेयरमैन के पद पर चुना गया है. साबू के राउंड टेबल इंटरनेशनल के चेयरमैन बनने से अजमेर के लिए यह गर्व की बात है. इसी वर्ष साबू को टेबलर ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.
साबू ने बांग्लादेश और नेपाल में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है. श्रीलंका में ईस्टर पर बम विस्फोटों में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया. केन्या, भारत, मालदीप और जिंबाब्वे में बाढ़ के दौरान राहत कार्यों में मदद में योगदान दिया. बताया जाता है कि दुनिया भर में राउंड टेबल के 18 से 40 वर्ष की उम्र के युवा प्रोफेशनल बिजनेसमैन और उच्च पदों पर आसीन 2294 सदस्य हैं. साबू वर्तमान में इंटरनेशनल ट्रेडिंग का कारोबार कर रहे हैं.
राउंड टेबल इंटरनेशनल में नामचीन हस्तियां हैं शामिल
राउंड टेबल इंटरनेशनल कि भारत इकाई की ब्रांड एंबेसडर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गौरी खान है. इसके अलावा काजोल अजय देवगन फॉर्मूला वन के विनर नारायण कार्तिकेयन सहित कई नामचीन हस्तियां भी राउंडटेबल इंटरनेशनल संस्था का हिस्सा है.