पुष्कर (अजमेर).पुष्कर नगरपालिका के चेयरमैन के लिए मतदान हो चुका है. चेयरमैन पद के लिए बीजेपी ने नगरपालिका चेयरमेन रहे कमल पाठक को मैदान में उतारा तो वहीं बीजेपी से बागी उम्मीदवार रामाकांत पारासर को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अपने-अपने पार्षदों की पुष्कर नगर पालिका चुनाव के पास से ही बाड़ेबंदी कर रखी थी.
किसकी किस्मत में है चेयरमैन की कुर्सी बता दें कि पुष्कर नगरपालिका चुनाव में बीजेपी के 14, कांग्रेस के 9 और दो निर्दलीय पार्षद जीते थे. नगर पालिका चेयरमैन को लेकर मंगलवार को हो रहे चुनाव में सबसे पहले कांग्रेस ने अपने 9 पार्षदों का मतदान करवाया. उसके बाद करीब 1 घंटे बाद बीजेपी के 12 और बीजेपी समर्थित, एक निर्दलीय पार्षद ने एक साथ मतदान किया.
बाद में बीजेपी पार्षद उमा देवी और निर्दलीय पार्षद जयनारायण दगदी ने मतदान किया. बीजेपी से बागी उम्मीदवार रविकांत पाराशर ने 1 बजे मतदान किया. खास बात यह है कि कांग्रेस ने पुष्कर नगरपालिका चुनाव में कम पार्षद जीतने की वजह से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. कांग्रेस ने बीजेपी से बागी पार्षद रविकांत पारासर को अपना समर्थन दिया.
पढ़ेंः बीकानेर में मेयर के लिए मतदान जारी, कांग्रेस पार्षदों ने किया मतदान अब भाजपा का इंतजार
कांग्रेस को उम्मीद है कि बीजेपी के बागी पार्षद रविकांत पारासर, बीजेपी के पार्षदों को सेंध लगा देंगे. जिससे सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने की बीजेपी की मंशा पर पानी फिर जाएगा. वहीं अब मतदान हो चुका है, देखने वाली बात यह होगी कि पुष्कर नगरपालिका में बीजेपी फिर से काबिज होगी या कांग्रेस, बीजेपी की मंशा पर पानी फेरने में कामयाब हो पाती है.