अजमेर.पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने राजस्थान किसान मोर्चा के तत्वाधान में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री गहलोत(Ashok Gehlot) के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में किसान मोर्चा की ओर से सरकार से अपील की गई है कि वह अपनी हठधर्मिता छोड़कर पटवारियों की मांगें माने. ताकि पटवारियों की हड़ताल खत्म की जा सके और किसानों को राहत मिल सके.
किसान और सरकार के बीच की अहम कड़ी है पटवारी: पुष्कर विधायक सुरेश रावत
पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने बताया कि आज सौंपे गए ज्ञापन में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सरकार से अपील की है कि पटवारी पिछले 8-9 महीनों से हड़ताल पर हैं. सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़कर पटवारियों से बातचीत कर सुलह का रास्ता निकाले. ताकि किसानों को भी राहत मिल सके, क्योंकि पटवारी किसान और सरकार के बीच एक अहम कड़ी के रूप में कार्य करता है.
पुष्कर विधायक ने राजस्थान सरकार से की मांग पढ़ें:बीजेपी में नेतृत्व की कमी नहीं, वसुंधरा राजे के समर्थन में बयान देने वाले सचेत हो जाएंः Satish Poonia
रावत ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है. ऐसे में पटवारी भी अपने हक को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन सरकार अपनी जिद की वजह से पटवारियों के साथ बातचीत कर सुलह का रास्ता नहीं निकाल रही है. किसानों के छोटे-छोटे काम भी पटवारियों की हड़ताल की वजह से अटके पड़े हैं.
ग्रामीणों के लिए जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि कई दस्तावेज नहीं बन पा रहे हैं. इन सभी को पटवारी की ओर से वेरीफाई किया जाता है. विधायक ने कहा कि जिन पटवारियों के पास अतिरिक्त गावों का चार्ज है. वे उस चार्ज को ग्रहण करने से मना कर रहे हैं. इसलिए सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुलह का कदम आगे बढ़ाना चाहिए.