राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कोरोना को देखते हुए पुष्कर प्रशासन हुआ सख्त, ADJ और IG ने लिया लॉकडाउन व्यवस्थाओं का जायजा - rajasthan news

देश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. इसको देखते हुए अब पुष्कर प्रशासन सतर्क हो गया है. बुधवार को एडीजे पुलिस नीना सिंह और आईजी हवासिंह घुमरियां ने पुष्कर में लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखने की बात कही.

पुष्कर की खबर, covid 19 news
कोरोना को लेकर पुष्कर प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 23, 2020, 12:04 AM IST

पुष्कर (अजमेर). जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बाद अब पुलिस और प्रशासन पुष्कर को लेकर अधिक सतर्कता बरतने का निर्णय ले चुका है. इसी के चलते पुष्कर की सुरक्षा से जुड़े मामलों में राज्य स्तरीय अधिकारी, पुलिस और प्रशासन भी नजर बनाए हुए हैं.

बुधवार को एडीजे पुलिस नीना सिंह और आईजी हवासिंह घुमरियां ने पुष्कर में लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एडीजे पुलिस नीना सिंह ने पुष्कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष प्रकट किया. साथ ही आमजन से लॉकडाउन की पालना की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की बात कही. साथ ही पुलिस कर्मियों ओर पत्रकारों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी.

कोरोना को लेकर पुष्कर प्रशासन सख्त

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी, सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा, सीआई राजेश मीना से पुलिस चौकी के पास मुलाकात के बाद आला अधिकारी अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशनसिंह भाटी ने पुलिस चौकी के बाहर खुद मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान तिलोरा सरपंच समुन्दसिंह रावत का तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण चालान काटा गया. वहीं, दूसरी ओर जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीपसिंह के निर्देशानुसार पुष्कर सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के बाद से प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है.

पढ़ें-अजमेरः ब्यावर में SDM और तहसीलदार के खिलाफ चिकित्साकर्मियों ने जताया विरोध

उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि रात 12 बजे पूर्व पुष्कर से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा. केवल एक मुख्य मार्ग से आवागमन सुचारु रहेगा. पुष्कर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर भी अब मात्र आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को अनुमति दी जाएगी.

गौरतलब है कि पुष्कर में 200 से अधिक विदेशी नागरिक और 100 से अधिक देशी पर्यटक होटल और धर्मशाला में रह रहें हैं. जिनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. ऐसे में अजमेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के आंकड़े को पार करने के बाद अब प्रशासन के सिर पर चिंता की लकीरें साफ झलकने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details