पुष्कर (अजमेर). जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के बाद अब पुलिस और प्रशासन पुष्कर को लेकर अधिक सतर्कता बरतने का निर्णय ले चुका है. इसी के चलते पुष्कर की सुरक्षा से जुड़े मामलों में राज्य स्तरीय अधिकारी, पुलिस और प्रशासन भी नजर बनाए हुए हैं.
बुधवार को एडीजे पुलिस नीना सिंह और आईजी हवासिंह घुमरियां ने पुष्कर में लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एडीजे पुलिस नीना सिंह ने पुष्कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष प्रकट किया. साथ ही आमजन से लॉकडाउन की पालना की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की बात कही. साथ ही पुलिस कर्मियों ओर पत्रकारों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी.
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी, सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा, सीआई राजेश मीना से पुलिस चौकी के पास मुलाकात के बाद आला अधिकारी अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशनसिंह भाटी ने पुलिस चौकी के बाहर खुद मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान तिलोरा सरपंच समुन्दसिंह रावत का तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण चालान काटा गया. वहीं, दूसरी ओर जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीपसिंह के निर्देशानुसार पुष्कर सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के बाद से प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है.