अजमेर. जिले के पुष्कर में स्थित राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नतीजा बुधवार को सामने आया. कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद की सीट को एबीवीपी के रुद्र प्रताप तवर ने अपने नाम किया. इस चुनाव में रुद्र प्रताप तवर को 150 वोट मिले वहीं, उनके खिलाफ लड़ रहीं हेमलता चावला को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें इस चुनाव में 95 वोट मिले.
पुष्कर में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा वोटिंग के बाद एक ड्रामा हुआ. ड्रामा वोटिंग को लेकर किया गया. हेमलता चावला ने मांग रखी कि काउंटिंग दोबारा कराई जाए. जिस पर कॉलेज प्रशासन के ना-नुकुर करने के बाद कॉलेज प्रशासन दोबारा काउंटिंग कराने पर राजी हुआ. काउंटिंग दोबारा की गई और परिणाम में कोई बदलाव नहीं हो सका. मतलब हेमलता चावला को हार से ही संतोष करना पड़ा.
पढ़ें.प्रदेश जूडो प्रतियोगिता में 19 जिलों के 329 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी जीतू गुर्जर के लिए बुरी खबर थी. बुरी खबर इसलिए क्यों कि जीतू गुर्जर का परीक्षा परिणाम आया जिसमें वह फेल हो गए जिसके कारण उनका चुनाव परिणाम निरस्त कर दिया गया. इस पद पर एनएसयूआई का नेतृत्व कर रहे अरुण सतरावला विजयी रहे.
संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी के प्रकाशचंद पीपाड़ा के परीक्षा परिणाम में फेल होने से चुनाव परिणाम निरस्त कर दिया गया. इस पद पर एनएसयूआई की पूजा विजयी रहीं. महासचिव पद के लिए एनएसयूआई के विजय सिंह रावत निर्विरोध चुने गए हैं. कार्यवाहक प्राचार्य संध्या रैना ने विजेता पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.