अजमेर.सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद अजमेर संभाग में 1 मई से की जाएगी. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के अनुसार किसानों से सरसो और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल के बजाय 40 क्विंटल किए जाने कि भारत सरकार ने अनुमति दे दी है.
बता दें कि 25 क्विंटल की तुलाई सीमा के कारण किसानों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार से 1 दिन में 25 क्विंटल की खरीद सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया गया था. वहीं अजमेर में 1 मई से सरसों और चने की खरीद शुरू की जाएगी.
पढ़ेंःलॉकडाउनः पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में किया गया विस्तार
जिला कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण खरीद को स्थगित कर दिया गया था, साथ ही खरीद के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त सुविधाएं खरीद केंद्रों को मुहैया कराई जाएगी. किसानों को अपने खेत के नजदीक ही उपज बेचान केंद्र मिले है. जिसके लिए खरीद केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. वहीं सरसों का समर्थन मूल्य 4425 प्रति क्विंटल और चने का 4875 प्रति क्विंटल है,
समर्थन मूल्य पर सरसों और चने के बेचान के पूर्व में किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है. शेष किसानों के लिए एक मई से पुनः पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है. वहीं खरीद के दौरान बारदाने की समस्या उत्पन्न ना हो सके, इसके लिए भी सभी क्षेत्रीय अधिकारी 1 सप्ताह पूर्व बारदाने का आंकलन कर राजफैड को भिजवाने के निर्देश भी दिए गए हैं. ताकि समय पर सभी व्यवस्था को पूरा किया जा सके.