अजमेर. खालिस्तान के विरोध में बयान देकर चर्चा में रहने वाले और खुद को रॉ का अधिकारी बताने वाले पुनीत सिंह चंडोक को अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, चंडोक ने फर्जी तरीके से अजमेर प्रवास के दौरान सुरक्षा ली थी. इसको लेकर चंडोक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें-जयपुर: चलती कार में युवती से गैंगरेप के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार
दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन से एनआरआई पुनीत सिंह चंडोक अजमेर प्रवास पर था. उसे पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. वह दरगाह जियारत और पुष्कर दर्शन के लिए 7 मार्च को परिवार सहित आया था और 13 मार्च को मुंबई जाने का कार्यक्रम था. खुफिया एजेंसी ने चंडोक पर शक होने पर थाना पुलिस, सेंट्रल आईबी, सीआईडी जोन और डीएसबी की सहायता से चंडोक को थाने लाकर पूछताछ की गई.
पूछताछ में उसने बताया कि वह भारतीय विश्व मंच संगठन का महासचिव है. उसके संगठन के सदस्य ने एस्कॉर्ट और सुरक्षा के लिए पुलिस को लिखा था. थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार की मानें तो आरोपी चंडोक सुरक्षा या एस्कॉर्ट प्राप्त करने के लिए अधिकृत नहीं है, ऐसे में उससे हुई पूछताछ के बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह कर रहे हैं.