अजमेर. शहर में जनता कर्फ्यू का असर ऐतिहासिक रहा. शहर के हर छोटे बड़े मार्ग सुने दिखाई दिए. शहर ही नहीं बल्कि देहात क्षेत्र की रफ्तार को जनता कर्फ्यू ने ब्रेक लगा दिया. अजमेर पूरी तरह से लॉक डाउन रहा. वहीं शाम को घड़ी में पांच बजते ही पूरा शहर ध्वनि से गूंज उठा.
जानकारी के अनुसार लोग अपने घरों के बाहर, बालकनी और छतों पर हाथों में थाली लिए इसे जोर-जोर से बजाने लगे. वहीं कुछ लोग शंख और घंटियां भी बजा रहे थे. 10 मिनट तक यह सिलसिला जारी रहा. वहीं 10 मिनट तक शहर का हर कौना ध्वनि से गूंजता रहा. वहीं ईटीवी भारत ने इस दौरान लोगों से बातचीत की.
पढ़ेंःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय, 31 मार्च तक नहीं होगा रेल सेवाओं का संचालन
प्रवीण छत्री बताते है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो लोग अपनी सेवाएं दे रहे है, उनके प्रति कृतज्ञ अर्पित करने के लिए ध्वनि बजाने को उन्होंने समर्थन दिया है. अर्चना बताती है कि यह उन लोगो के प्रति कृतज्ञ के लिए तो साथ ही एक साथ ध्वनि से कीटाणु और वायरस का अंत होता है. इसलिए लोग ध्वनि कर रहे है. वहीं रचना शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद की उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ऐसी मुहिम चलाई है. वहीं लोगों ने भी जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन किया है.