अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग मंगलवार को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है. आयोग परीक्षा की तैयारी को लेकर अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है. मंगलवार को 10 बजे अजमेर में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा.
4300 अभ्यर्थी कल आजमाएंगे अपना भाग्य अजमेर में मंगलवार को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ( पीआरओ) की परीक्षा होगी. आयोग अपनी वेबसाइट पर परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही अपलोड कर चुका है. अजमेर में 11 परीक्षा केंद्रों पर 26 पदों के लिए चार हजार तीन सौ अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. परीक्षा का आयोजन 10 से 12 बजे तक होगा.
पढ़ें:पहली बार अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 70 देशों की 446 फिल्में होंगी प्रदर्शित
अभ्यर्थियों लिए आवश्यक बिंदु
परीक्षार्थी को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक पहचान पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले परीक्षार्थी को उपस्थिति देनी होगी. परीक्षा केंद्रों पर अनुचित संसाधनों की रोकथाम और नकल को रोकने के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. वहीं जिला कलेक्ट्रेट एवं आयोग भवन में दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. बता दें कि साल 2013 में पीआरओ और एपीआरओ परीक्षा का आयोजन हुआ था. 6 साल के अंतराल के बाद अब पीआरओ परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है.