राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के हाथी भाटा पावर हाउस में जन सुनवाई... समस्याओं को जल्द खत्म करने पर हुई चर्चा

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने हाथी भाटा पावर हाउस में जन सुनवाई की. इस दौरान विभाग की समस्याओं को जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए गए.

अजमेर में जन सुनवाई, Public hearing in Ajmer

By

Published : Oct 1, 2019, 8:59 PM IST

अजमेर. विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को हाथी भाटा पावर हाउस में जन सुनवाई की. सुनवाई के दौरान उनके सामने कुल 29 प्रकरणों को पेश किया गया.बता दें कि जनसुनवाई हर सप्ताह के मंगलवार को आयोजित की जाती है.

हाथी भाटा पावर हाउस में हुई जन सुनवाई

इस मौके पर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पास कई मामले आए जिसमें अधिकतर बेल संशोधन, अतिरिक्त बिजली मीटर की खराबी, ट्रिपिंग की समस्या के थे. जिनको जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए.

पढ़ें. तमिलनाडु : ब्वॉयफ्रेंड ने दोबारा घूमने जाने से इनकार किया तो गर्लफ्रेंड ने की खुदखुशी

जन सुनवाई के दौरान टाटा पावर सहित अलग-अलग अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. इस मौके पर उन्हें विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया. इस दौरान हतुंडी गांव से भी गांववासी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जिसके लिए प्रबंध निदेशक ने टाटा पावर कॉलेज से कनेक्शन देकर रिलीज देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details