अजमेर. विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को हाथी भाटा पावर हाउस में जन सुनवाई की. सुनवाई के दौरान उनके सामने कुल 29 प्रकरणों को पेश किया गया.बता दें कि जनसुनवाई हर सप्ताह के मंगलवार को आयोजित की जाती है.
इस मौके पर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पास कई मामले आए जिसमें अधिकतर बेल संशोधन, अतिरिक्त बिजली मीटर की खराबी, ट्रिपिंग की समस्या के थे. जिनको जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए.