राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona संकट की घड़ी में संविदा नर्सिंग कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, सरकार पर पक्षपात का आरोप - protest of contract nursing personnel in Ajmer

संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में कोरोना वायरस के बचाव में अपनी सेवा दे रहे संविदा नर्सिंगकर्मियों ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर लामबंद होकर प्रदर्शन किया. नर्सिंग कर्मियों ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार उनके साथ पक्षपात कर रही है. उन्होंने मांग की है कि सरकार उन्हें जल्द नियमित करें नहीं तो वह कार्य का बहिष्कार करेंगे.

अजमेर में संविदा नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन, protest of contract nursing personnel in Ajmer
अजमेर में संविदा नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 27, 2020, 12:29 PM IST

अजमेर. कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सभी लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में संविदा नर्सिंगकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. संविदा नर्सिंगकर्मियों ने जेएलएन अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.

अजमेर में संविदा नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन

राजस्थान संविदा नर्सिंगकर्मी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गंगा शरण ने बताया कि संविदा नर्सिंग कर्मियों को अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बीच जोखिम के कार्य में लगाया जा रहा है. जबकि नर्सिंग कर्मियों को कोई जोखिम भत्ता नहीं दिया जाता है. उनका आरोप है कि सरकार संविदा नर्सिंग कर्मियों के साथ पक्षपात कर रही है.

पढ़ें-जोधपुर में Corona का 5वां रोगी आया सामने, 2 इलाका संवेदनशील घोषित

गंगा शरण ने कहा कि निदेशालय ने 735 चिकित्सकों को नियमित करने का 25 मार्च को आदेश जारी किया है. सरकार उसी तर्ज पर संविदा नर्सिंग कर्मियों को भी नियमित करें. राजस्थान संविदा नर्सिंग कर्मी एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि संविदा नर्सिंगकर्मियों को सरकार ने जल्द ही नियमित नहीं किया, तो संविदा नर्सिंगकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे.

बता दें कि अजमेर जेएलएन अस्पताल में प्रदर्शन के बाद संविदाकर्मी वापस काम पर लौट गए हैं. यह प्रदर्शन सरकार को जताने के लिए संविदा नर्सिंगकर्मियों ने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details