राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः व्याख्यता भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने और पद में बढ़ोतरी करने की मांग - अजमेर प्रदर्शन खबर

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने और पदों में बढ़ोतरी करने के साथ अन्य राज्यों का कोटा 50 फ़ीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अजमेर जिला मुख्यालय पर हो रहे इस प्रदर्शन में जिले के हजारों अभ्यार्थी मौजूद रहे.

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 खबर, School lecture recruitment 2018 news
व्याख्यता भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 4, 2019, 7:38 PM IST

अजमेर. बुधवार को स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 को लेकर अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए और पदों में बढ़ोतरी करने के साथ अन्य राज्यों का कोटा 50 फ़ीसदी से घटाकर पांच फीसदी किया जाए. अभ्यर्थियों आरोप है कि सरकार बेरोजगार युवाओं को गुमराह कर रही है. वहीं आरपीएससी बिना किसी निर्धारित शेड्यूल के अभ्यर्थियों पर बिना समय दिए परीक्षा थोप रही है.

व्याख्यता भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

रैली के रूप में अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां लामबंद होकर उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की वैकेंसी है. 2019 और 2020 के पदों की गणना करते हुए नए खुले विद्यालयों एवं क्रमोन्नत विद्यालयों में खाली पदों के अनुसार नए पद सृजित कर भर्ती में पद बढ़ाए जाएं. साथ ही ईडब्ल्यूएस के पात्र अभ्यर्थियों को फार्म में संशोधन के लिए समय दिया जाए.

पढ़ें: सीकर में नौनिहालों के पौष्टिक आहार पर लापरवाही की छाया, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अभ्यर्थियों ने बताया कि अक्टूबर में बीएड अंतिम वर्ष और एम ए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से आरपीएससी ने फॉर्म भरवा लिए थे. बाद में अचानक परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई. इसमें राज्य के करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए उपयुक्त समय नहीं मिल पाया है. अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए.

साथ ही अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा तिथि बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी अदालत की शरण भी ले रहे हैं. वहीं अभ्यर्थियों ने आरपीएससी को 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि 3 दिन के भीतर परीक्षा तिथि नहीं बढ़ाई गई, तो प्रदेश भर से अभ्यर्थी अजमेर आकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने एवं पदों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के आंदोलन को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी अपना समर्थन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details