अजमेर. कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार और टारगेट किलिंग को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है. अजमेर में ब्राह्मण समाज ने अपना रोष जाहिर करते हुए जिला मुख्यालय के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन (Protest in Ajmer against target killing in Kashmir) किया.
अजमेर में ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटकों ने एक जुट होकर कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है. ब्राह्मण समाज का आरोप हैं कि कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. इस कारण कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से पलायन करना पड़ रहा है. वहीं आतंकी टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं.
कश्मीरियों की टारगेट किलिंग पर सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष का बयान पढ़े:Aam Aadmi Party Protest : केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन...निकाला कैंडल मार्च
अजमेर में जिला मुख्यालय के बाहर सर्व ब्राह्मण महासभा एवं विक्रय सेना के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया. वहीं मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर अंशदीप को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग की है. वहीं टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे आतंकियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. विप्र सेना के युवा कार्यकर्त्ताओ ने अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि पूरे देश में ब्राह्मण समाज में गुस्सा है. उनका कहना है कि कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को देश मे ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. ब्राह्मण समाज देश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा.