अजमेर. बिजली बिलों में अधिक राशि दर्ज करके भेजने की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी के चलते शहरी निकटवर्ती दौराई के उपभोक्ताओं ने मंगलवार को टाटा पावर के हजारीबाग स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में पहुंच कर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. साथ ही शिकायतें दी, लेकिन समाधान फिर भी नहीं हुआ. सभी को बिलों में सही राशि करार देकर लौटा दिया गया.
उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी ने बिल ठीक नहीं किए और बिजली कनेक्शन काटने की कोशिश की तो वह टाटा पावर के कार्यालयों की भी बिजली को काट देंगे. प्रदर्शनकारियों में रवि गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतें थी कि बिजली के बिल कई गुना राशि बढ़ाकर भेजे जा रहे हैं. जिसे गरीब लोगों के लिए जमा कराना मुश्किल हो चुका है. उन्होंने बताया कि जिनकी औसत बिल भी 1 हजार तक के आते थे उन्हें भी 10 हजार के बिल भेजे जा रहे हैं.