अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर 8 दिन से अभ्यार्थी धरने पर बैठे हैं. परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिक वर्ग ने भी अब आंदोलन की राह पकड़ ली है. प्रदेशभर से भूतपूर्व सैनिकों ने आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव से मुलाकात कर परिणाम जारी करने की मांग की है.
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 परिणाम मामला भूतपूर्व सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. साथ ही परिणाम जारी नहीं होने तक अपने आंदोलन को जारी रखने की भी घोषणा की है. भूतपूर्व सैनिक पंकज का कहना है कि आरपीएससी ने काउंसलिंग करवाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया, जबकि सिंधी पंजाबी और गणित विषय के परिणाम जारी हो चुके हैं.
यह भी पढे़ं-प्रतापगढ़ः शराब व्यवसायियों को रिझा रही नई आबकारी नीति
उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है. उन्होंने कहा कि परिणाम को लेकर कोर्ट का कोई स्टे नहीं है और न राज्य सरकार ने कोई पत्र आरपीएससी को लिखा है. तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जब संयुक्त सचिव नीतू यादव से परिणाम रोकने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि परिणाम रोके जाने का कोई कारण नहीं है. आयोग अध्यक्ष से इस मामले में बात की जाएगी.
वहीं, अभ्यार्थी अरुण कुमार ने कहा कि आरपीएससी के जवाब से भूतपूर्व सैनिक अभ्यार्थी संतुष्ट नहीं है. हमेशा की तरह आयोग ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी आरपीएससी के खिलाफ धरना देने को मजबूर हो गए हैं.