राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः साधारण सभा में पारित हुए प्रस्ताव संख्या 3 का विरोध जारी - अजमेर में कांग्रेसी पार्षदों का प्रस्ताव संख्या 3 विरोध

अजमेर में साधारण सभा में पारित हुए प्रस्ताव संख्या 3 का विरोध लगातार जारी है. जहां कांग्रेसी पार्षदों का विरोध दूसरे दिन भी जारी रखा. कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि प्रस्ताव संख्या 3 शहर की सफाई को लेकर था, लेकिन इस प्रस्ताव में कई बिंदु एक साथ शामिल किए गए, जो भ्रष्टाचार को दर्शाता है.

Proposal number 3 of Congress councilors in Ajmer protests, अजमेर में कांग्रेसी पार्षदों का प्रस्ताव संख्या 3 विरोध
अजमेर में कांग्रेसी पार्षदों का प्रस्ताव संख्या 3 विरोध

By

Published : Mar 17, 2021, 7:58 PM IST

अजमेर. नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों का साधारण सभा में पारित हुए प्रस्ताव संख्या 3 का विरोध दूसरे दिन भी जारी रखा. कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि प्रस्ताव संख्या 3 शहर की सफाई को लेकर था, लेकिन इस प्रस्ताव में कई बिंदु एक साथ शामिल किए गए, जो भ्रष्टाचार को दर्शाता है. कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त से प्रस्ताव संख्या 3 पर आपत्ति दर्ज करने की मांग रखी है.

अजमेर में कांग्रेसी पार्षदों का प्रस्ताव संख्या 3 विरोध

मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव संख्या 3 को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया था. कांग्रेसी पार्षदों का कहना था कि प्रस्ताव संख्या 3 शहर के हित में नहीं है. इससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है. ठेकेदारों को ज्यादा कमाई मिल रही है. इस प्रस्ताव को लेकर अगली साधारण सभा की बैठक में बिंदुवार चर्चा होनी चाहिए.

पढ़ें-भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि भाजपाई पार्षदों की संख्या अधिक होने से प्रस्ताव संख्या तीन को साधारण सभा में पारित करवा लिया गया. कांग्रेस के पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि कांग्रेस पार्षदों के कड़े विरोध के बावजूद साधारण सभा में प्रस्ताव संख्या तीन पर आपत्ति दर्ज नहीं की गई. रलावता ने कहा कि बुधवार को सभी कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त और मेयर को लिखित में अपनी आपत्ति प्रस्ताव संख्या तीन को लेकर दर्ज करवाई है.

कांग्रेसी पार्षद नरेश सत्यावना का आरोप है कि प्रस्ताव संख्या 3 भ्रष्टाचार को दर्शाता है. शहर में सफाई के ठेकों में अनियमितताएं बरती गई है. ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया है. सफाई के ठेके दोबारा से होनी चाहिए. सत्यावना ने कहा कि कांग्रेसी पार्षदों ने जनसभा में प्रस्ताव संख्या 3 का पुरजोर विरोध किया था. साधारण सभा में बीजेपी पार्षदों की ओर से पारित करवाए गए प्रस्ताव संख्या 3 पर कांग्रेसी पार्षदों की आपत्ति दर्ज कर प्रस्ताव को स्वीकृत नही किया जाए.

यह था प्रस्ताव संख्या 3

अजमेर नगर निगम क्षेत्र में नवगठित 80 वार्ड अनुसार डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य ऑटो टिपर के माध्यम से करवाया जा रहा है. जिसकी निविदा वर्ष 2020-21 से 2022-23 अवधि तक की जा चुकी है. इस प्रकार कचरा परिवहन कार्य की निविदा वर्ष 2021-22 की निविदा होने तक उक्त कार्य बढ़ाया जाना प्रस्तावित है. शहर में सफाई कार्य के लिए 60 वादों को 3 जून में विभक्त करते हुए वर्ष 2020-21 कि शेष समय अवधि और 2021-22 की अवधि के लिए निवेदा की गई थी.

पढ़ें-हवा में गूंजी किलकारी, बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में हुआ महिला का प्रसव

वर्तमान में नवगठित 80 वार्डो के आधार पर अतिरिक्त सीटों पर सफाई का कार्य करवाया जा रहा है. इस प्रकार नगर निगम अजमेर में सफाई जमादार के 57 पद स्वीकृत हैं. सफाई कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 80 वार्डों के अनुरूप सफाई जमादार के 23 पद सृजित किए जाने के लिए निदेशालय को पत्र भिजवाया गया है. अतः सफाई कार्य के संबंध में की गई कार्यवाही अनुमोदनार्थ प्रस्तुत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details