अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें अब बढ़ने लगी है. आंकड़ों की बात करें तो साइबर क्राइम अत्यधिक संख्या में सामने आने लगे हैं. जिसमें लोग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन ठगी जैसी वारदातों का शिकार हो रहे हैं.
बता दें कि शातिर ठग शातिराना तरीके से लोगों के खातों में से पैसे उड़ा देते हैं और उन्हें भनक भी नहीं लगती. वहीं जब उनके खातों से पैसे निकल जाते हैं तब उन्हें जानकारी मिलती है कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं. जिस तरह से लोगों को जागरूक करने की बार-बार अपील की जा रही है उसके बाद भी ऑनलाइन ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
शहर में ऑनलाइन ठगी का फिर से एक मामला सामने आया है. जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले अभियोजन अधिकारी पद पर तैनात शैलेंद्र मेड़तिया ऑनलाइन ठगी की वारदात का शिकार हुए हैं. बता दें कि शातिर ठग ने शैलेंद्र को इलाहाबाद के मित्र की आवाज में फोन किया और कहा कि उसे उनके अकाउंट में 20 हजार रुपये डलवाने हैं इसलिए अगर उनके पास पेटीएम है तो उसका नंबर दें.