राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः प्रोफेसर सारस्वत ने दिया विद्यार्थियों को गुरूमंत्र, आरोग्य सेतु एप्प का बताया महत्व - coronavirus news

बीजेपी अजमेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत ने विद्यार्थियों से कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना-अपना योगदान देने का आग्रह किया है. साथ ही सारस्वत ने विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप्प का महत्व बताया है और इस एप्प को अधिक से अधिक डाउनलोड करने की अपील की है.

Ajmer news,  पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत,  विद्यार्थियों को गुरुमंत्र दिया, अजमेर में कोरोनावायरस , अजमेर में लॉकडाउन,  Rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  coronavirus news
विद्यार्थियों को गुरुमंत्र

By

Published : Apr 15, 2020, 3:55 PM IST

अजमेर.बीजेपी अजमेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत ने बुधवार को युवा और विद्यार्थियों को गुरुमंत्र दिया है. साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में सभी को अपना-अपना योगदान करने का आग्रह भी किया. वहीं उन्होंने छात्रों को अपने और परिवार जनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आग्रह किया है.

विद्यार्थियों को गुरुमंत्र

सारस्वत ने विद्यार्थियों से अपील कर लॉकडाउन के समय को अपनी पढ़ाई के लिए सदुपयोग करने को भी कहा है. साथ ही आस पड़ोस में रहने वाले गरीब लोगों को भोजन करवाने का कार्य अपने परिवार वालों को बोल कर करवाने का आह्वान किया है.

पढ़ेंःअंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

साथ ही सारस्वत ने विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप्प का महत्व बताया है और इस एप्प को अधिक से अधिक डाउनलोड करने की अपील की है. सारस्वत ने विद्यार्थियों से अपनी जेब खर्च में से कम से कम सौ रूपये और अपनी क्षमता अनुसार का योगदान पीएम केयर फंड में करने कहा है.

सारस्वत ने कहा कि युवाओं सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय और इससे कैसे सुरक्षित रहे यह आमजन को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट्स के जरिए जागरूक करना चाहिए. साथ ही सारस्वत ने मास्क के रूप में गमछे का उपयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details