अजमेर. शहर भर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां धूमधाम से की जा रही है. इस अवसर पर सोमनाथ जी की बगीची से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए सेवादार तुलसी सोनी ने बताया कि सोमनाथ जी की बगीची में शिवरात्रि का महापर्व हर साल 3 दिन के लिए मनाया जाता है.
पहले दिन भगवान शिव और गुरु जी की शोभायात्रा निकाली जाती है, इसमें सभी धर्म प्रेमी बंधु भाग लेते हैं, आज भी भगवान शिव और गुरु जी की शोभायात्रा निकाली गई है. बुधवार रात में रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा, जबकि कल महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का अभिषेक व भंडारा आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा आनासागर पुलिस चौकी से होती हुई संत कंवर राम कॉलोनी और आदित्य आश्रम से पुष्कर रोड होते हुए वापस सोमनाथ जी की बगीची पर समाप्त होगी. उन्होंने शहर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से शास्त्री नगर स्थित नाथ समुदाय के शिव मंदिर में दर्शनों के लिए आने की अपील की है.