राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: जूते में चरस छिपाकर पेशी से जेल पहुंचा कैदी, मुकदमा दर्ज

अजमेर सेंट्रल जेल में पेशी से लौटे कैदी के जूते से चरस बरामद हुई है. इस संबंध में जेलर ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Ajmer Central Jail,  Ajmer Police News
जूते में चरस छिपाकर पेशी से जेल पहुंचा कैदी

By

Published : Mar 28, 2021, 10:50 PM IST

अजमेर.सेंट्रल जेल में पेशी से लौटे कैदी के जूते से चरस बरामद हुई है. इस संबंध में जेलर ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

जूते में चरस छिपाकर पेशी से जेल पहुंचा कैदी

सिविल लाइन थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि 22 मार्च को 5 कैदी पुलिस लाइन की गार्ड के साथ कोटा पेशी पर गए थे. पेशी से लौटते समय कैदी महेंद्र की तलाशी में जेल प्रहरी ने उसके जूते से चरस बरामद की. कैदी के जूते में छिपाई गई 13 ग्राम चरस को जब्त कर जेलर ने रविवार को रिपोर्ट दी है. इस पर कैदी महेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें- चित्तौडगढ़: महिला से पर्स छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और आई-फोन बरामद

कैदी महेंद्र चरस कहां से लाया और इसमें किसकी भूमिका रही है, इस संबंध में जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रदेश भर में डीजी जेल राजीव दासोत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन प्लस आउट के बाद से जेल परिसर में सख्ती बढ़ती जा रही है. चालानी गार्ड के विचाराधीन बंदियों को लेकर आने पर गेटकीपर भीकाराम आरएसी के जेल प्रहरी श्यामसुंदर वह महिला प्रहरी की सजगता के कारण महेंद्र अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details