अजमेर. सेंट्रल जेल में बंद 72 वर्षीय एक बुजुर्ग कैदी की सोमवार देर रात मौत हो गई. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसके पिता को भूमाफियाओं ने जमीन विवाद के मामले में झूठा आरोप लगाकर जेल करा दी थी. जिसके बाद से पिता डिप्रेशन में थे.
मृतक गोपीराम के बेटे ने बताया कि भू माफिया गंगाराम, रमेश यादव, लादूराम, ममता देवाना और शिव कुमार ने उसके पिता को जमीनी विवाद के झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था. इस बात से उसके पिता डिप्रेशन में आ गए और उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.