अजमेर.हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया. मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सीताराम प्रजापत ने बताया, चूरू निवासी रमेश हत्या के मामले में जेल में बंद है. गत दिनों रमेश ने डूंगरपुर जेल में खुदकुशी का प्रयास किया. इस पर उसे अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया. दो दिन पहले शिफ्ट किए गए कैदी रमेश ने जेल में खुदकुशी का प्रयास किया. गनीमत रही कि समय रहते पता लग गया, जिससे उसे बचाकर अस्पताल भिजवा दिया गया.