राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सब्जियों के दाम में उछाल...महंगाई की 'डबल डोज' झेलने को मजबूर जनता - अजमेर में सब्जियों के दाम

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों की मार झेल रही जनता की अब महंगी सब्जियों ने भी परेशानियां बढ़ा दी हैं. सब्जियों में धनिया और टमाटर के भाव 80 के पार पहुंच गए हैं. वहीं, अन्य सब्जियां भी महंगी हुई हैं, जिसके चलते आम जनता के जेब पर भार पड़ रहा है. आसमान छूती सब्जी के दामों ने अब रसोई का बजट और खाने का स्वाद दोनों को बिगाड़ कर रख दिया है. देखें यह रिपोर्ट...

ajmer latest news, rajasthan news, देश में सब्जियों के बढ़ते दाम, increasing rate of vegetables in india
कोरोना की मार के बाद अब आम आदमी पर पड़ रही सब्जी की मार

By

Published : Jul 12, 2020, 5:27 PM IST

अजमेर.दिन-ब-दिन सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. जहां पहले से ही प्याज आंसू निकाल रहा था तो वहीं अब टमाटर भी लाल हो गया है. पिछले एक हफ्ते से सब्जियों के दामों में भारी इजाफा हो रहा है. हाल ही में प्याज के बढ़ रहे दामों की वजह से लोग किचन के बजट को संभाल भी नहीं पाए थे कि अब सब्जियों के बढ़ रहे भाव ने उनकी जेब ढीली कर दी है.

कोरोना की मार के बाद अब आम आदमी पर पड़ रही सब्जी की मार

इन सब्जियों के बढ़े दाम...

हरी सब्जियों में मुख्य तौर पर टिंडा, धनिया, अदरक, अरबी, ग्वार फली, भिंडी जैली सीजनेबल सब्जी की कीमतों में तेजी आ चुकी है. लॉकडाउन अवधि के मुकाबले सब्जी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. पोषण को महत्वता देते हुए जहां लोग दोनों समय अपनी थाली में हरी सब्जियों को शामिल करते थे. वे लोग अब सप्ताह में एक या दो दिन ही हरी सब्जी का उपयोग कर रहे हैं.

टमाटर हुआ 'लाल'

यह भी पढ़ें :SPECIAL: कोटा में विकास कार्यों ने कई मार्केट में लगाया लॉकडाउन

सब्जी मंडियों में अधिकतर सब्जियों के थोक भाव दोगुने हो चुके हैं. ऐसे में अन्य राज्यों से आ रही सब्जी की कीमतों से दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ माल भाड़ा बढ़ा है, तो वहीं दूसरी तरफ तेज गर्मी का दौर जारी रहने से सब्जियां खराब भी हो गई हैं. खासतौर पर सिजनेबल सब्जियां अधिक महंगी हुई हैं.

आलू के बढ़े दाम

टमाटर के दाम छू रहे आसमान...

जून महीने की शुरुआत में 5 प्रति किलो बिक रहे टमाटर की थोक कीमत बढ़कर 70 से 90 तक पहुंच चुकी है. वहीं शिमला मिर्च भी 40 रुपए प्रति किलो के भाव से बाजारों में बिक रही है.

बाजारों में कम हुई ग्राहकों की संख्या

यह भी पढ़ें :SPECIAL: खुद की 'मां' रूठी लेकिन प्रकृति को मनाने में जुटी शीला पुरोहित

वहीं, अजमेर में सब्जी मंडियों की बात करें तो भिंडी 40 रुपए प्रति किलो, आलू 30 रुपए प्रति किलो, टमाटर 80 रुपए प्रति किलो, लौकी 20 रुपए प्रति किलो, तोराई 60 रुपए प्रति किलो, पालक 30 रुपए प्रति किलो, ग्वार फली 40 रुपए प्रति किलो, फूल गोभी 60 रुपए प्रति किलो, मिर्ची 30 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपए प्रति किलो, अरबी 40 रुपए प्रति किलो, पत्तागोभी 40 रुपए प्रति किलो और प्याज 20 रुपए प्रति किलो बाजारों में बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details